टाटा सफारी डार्क एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस एसयूवी को चार वैरिएंट XT+, XTA+, XZ+, and XZA+ में लाया गया है। इसकी बुकिंग देश भर के डीलरशिप में शुरू कर दी गयी है। इसे सभी जगह पर उपलब्ध करा दिया गया है तथा जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू की जा सकती है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यह वीडियो देखें।
#TataSafari #DarkEdition #SafariDarkEdition